पाकिस्तान में मरीजों की संख्या 1300 पार, हताश हो प्रधानमंत्री Imran Khan ने कही ये बात

कोरोना वायरस दुनिया के अन्य देशों की तरह ही पाकिस्तान में भी जमकर कहर बरपा रहा है। शुक्रवार को पाक में कोरोना संक्रमित मरीजों की रिकॉर्ड संख्या बढ़ी है। अब तक वहां 11 लोगों की मौत भी हो चुकी है। पाकिस्तान अब तक लगातार दावा करता रहा था कि उसके पास कोरोना वायरस से लड़ने के पर्याप्त इंतजाम हैं। हालांकि अब खुद पाक पीएम Imran Khan ने भी माना है कि देश में कोरोना वायरस से निपटने के लिए बेहद खराब इंतजाम हैं। पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में कोरोना के 490 मामले सामने आ चुके हैं, वहीं सिंध में 440, खैबरपख्तून्ख्वां में 180 मामले, बलूचिस्तान में 133 मामले और इस्लामाबाद में 27 मामले सामने आ चुके हैं।